टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक ने लिव-इन में रहने वाली पूजा को दी थी खौफनाक मौत, हिल गया था उत्तराखंड, अब उसके संग ये हुआ
UP News: उत्तराखंड में हुआ पूजा हत्याकांड लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. आरोपी मुश्ताक पुलिस गिरफ्त में हैं. जानिए आखिर यहां जुर्म की ऐसी कौन सी वारदात हुई, जिसने पूरे उत्तराखंड को ही हिला कर रख दिया?
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तराखंड में पूजा मंडल हत्याकांड चर्चाओं में बना हुआ है. जिस तरह से पूजा के साथ लिव-इन में रह रहे मुश्ताक ने उसे मौत के घाट उतारा है, उससे हर कोई सकते में है. मुश्ताक ने पूजा को 16 नवंबर 2024 के दिन ही मार डाला था और उसका सिर काट कर उसका शव नहर में फेंक दिया था. मगर इस पूरे मामले का खुलासा पिछले बुधवार के दिन हुआ. उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर स्थित खटीमा की नदी में एक लड़की की सिर कटी लाश मिली थी, जो पूजा मंडल की थी. पूजा पिछले 5 महीने से गायब थी. वह नानकमत्ता की रहने वाली थी और मुश्ताक के साथ लिव-इन में रहती थी.









