UP में गर्मी करेगी अब ‘टॉर्चर’, हीट वेव की होगी वापसी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश के बाद से मौसम ने अपना अब अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल, बेमौसम बारिश के बाद से मई जैसे महीने में UP में ठंडक का अहसास हो रहा था. वहीं, अब एक बार फिर से गर्मी अपना सितम ढाने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में तापमान में और ज्यादा बढोतरी देखने को मिलेगी. वहीं, इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि UP में अब हीट वेव का दौर शुरू हो जाएगा. आइए इन सबके बीच जानते हैं आज यूपी के प्रमुख 10 जिलों में कैसा मौसम रहेगा?

ऐसा रहेगा आज यूपी के टॉप-10 शहरों में का मौसम

लखनऊ:

IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी 12 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, यहां पर आज आसमान में साफ रहेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कानपुर:

IMD के अनुमान के अनुसार, कानपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कानपुर में आज आसमान साफ रहेगा.

ADVERTISEMENT

प्रयागराज:

मौसम विभाग एक अनुसार, प्रयागराज में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आसमान में साफ रहेगा.

ADVERTISEMENT

गोरखपुर:

IMD के अनुमान के अनुसार, गोरखपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा.

वाराणसी:

IMD के अनुसार, वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वाराणसी में आज आसमान साफ रहेगा.

मेरठ:

IMD के अनुमान के मुताबिक, मेरठ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर भी आज आसमान साफ रहेगा.

सहारनपुर:

मौसम विभाग एक अनुसार, सहारनपुर में आज अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सहारनपुर में आज तेज धुप निकलेगी.

बरेली:

IMD के अनुमान के अनुसार, बरेली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बरेली में आज आसमान साफ रहेगा.

नोएडा:

IMD के अनुसार, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, नोएडा में आज आसमान साफ रहेगा.

अलीगढ़:

मौसम विभाग एक अनुसार, अलीगढ़ में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अलीगढ़ में आज आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT