लेटेस्ट न्यूज़

मुख्तार अंसारी के घर 'फाटक' में अखिलेश और मुलायम की खास तस्वीर! आप भी देखिए एक झलक

विनय कुमार सिंह

मुख्तार अंसारी के घर यानी गाजीपुर फाटक में सपा चीफ अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की फोटो लगी हुई है. ये दोनों फोटो फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यादव परिवार के साथ अंसारी परिवार के रिश्ते कितने मजबूत और पुराने हैं.

ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari
मुख्तार अंसारी का घर गाजीपुर फाटक
social share

Mukhtar Ansari: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का परिवार मुख्तार की मौत पर काफी गमगीन है. अंसारी परिवार का दावा है कि मुख्तार अंसारी को जेल के अंदर जहर देकर मारा गया है. मुख्तार के घर फाटक पर भी लगातार नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद असदुद्दीन ओवैसी भी अंसारी परिवार से मिलने फाटक पहुंचे थे. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की तरफ से धर्मेंद्र यादव भी अंसारी परिवार से मुलाकात करने मुख्तार के घर पहुंचे. इस दौरान जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

यह भी पढ़ें...