श्रीकांत मामला: MP महेश शर्मा और त्यागी समाज के लीडर का ऑडियो आया सामने, हुई ये बातें
श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी-ब्राह्मण समाज का विरोध और बीजेपी पर दबाव बढ़ता देख गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने पहले लेटर जारी किया.…
ADVERTISEMENT
श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी-ब्राह्मण समाज का विरोध और बीजेपी पर दबाव बढ़ता देख गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने पहले लेटर जारी किया. लेटर में ये साफ किया कि वे त्यागी समाज के विरोध में नहीं है. न ही उन्होंने इस समाज के लिए एक भी शब्द कहा है. अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी और सांसद महेश शर्मा का एक ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में महेश शर्मा ये कहते हुए दिख रहे हैं कि वे मौके पर पार्टी के कहने पर गए थे. उन्होंने ये भी माना है कि त्यागी पर गैंगस्टर लगाना और 6 युवकों की गिरफ्तारी गलत है.
इधर ऑडियो में मांगेराम त्यागी ने खुले तौर पर कहा है कि इस बार पश्चिमी यूपी में त्यागी और ब्राह्मण का वोट बीजेपी को नहीं जाएगा जो हमेशा जाता था. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द श्रीकांत त्यागी के ऊपर लगे गैंगस्टर एक्ट हटाने और 6 युवकों को बाहर निकलवाने को कहा. पूरी बातचीत में सांसद महेश शर्मा इन बातों के लिए कोशिश करने की बात कही.
मांगीराम ने दी ये चेतावनी
यूपी तक से बातचीत में मांगीराम ने स्वीकार किया कि ये ऑडियो उनके और सांसद महेश शर्मा के बीच बातचीत की है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने ऐलान भी कर दिया की श्रीकांत त्यागी को लेकर त्यागी समाज 21 अगस्त को बड़ा आंदोलन करने वाला है. त्यागी ने महेश शर्मा पर कई तरह के संगीन इल्जाम लगाए. बकौल त्यागी महेश शर्मा के गोरखधंधों की जांच होनी चाहिए. साथ ही उनका यह कहना है- ‘मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो जाए कोई बात नहीं लेकिन पाश्चात्य संस्कृति वाली महिला के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि श्रीकांत की गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, मुजफ्फरनगर में त्यागी समाज के प्रोटेस्ट के बाद सांसद महेश शर्मा ने लेटर जारी कर बताया कि वे उस सोसायटी में क्यों गए थे. उन्होंने लिखा- मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचार किया जाने लगा कि मैं किसी एक समाज के खिलाफ बोल रहा हूं. ऐसी चीजों को देखकर व सुनकर मेरा मन दुखी हुआ है. मैं इस क्षेत्र का ऋणी हूं कि जाति बिरादरी से ऊपर उठकर क्षेत्र की जनता ने स्नेह दिया. मुझे 39 वर्ष इस शहर में रहते हुए हो गए और मैंने कभी धर्म जाति बिरादरी की राजनीति नहीं की है.
उन्होंने आगे लिखा- ‘वर्तमान विषय में मैं कहना चाहता हूं कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है. त्यागी समाज हमेशा से मेरा व भाजपा का समर्थक रहा है. मैंने एक भी शब्द त्यागी समाज के खिलाफ नहीं बोला है. पीड़ित को किसी धर्म से जोड़कर देखना उचित नहीं है. मेरा उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है.’
त्यागी समाज के लगातार विरोध के बाद बीजेपी सांसद महेश शर्मा बोले- मन दुखी हुआ है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT