श्रीकांत मामला: MP महेश शर्मा और त्यागी समाज के लीडर का ऑडियो आया सामने, हुई ये बातें
श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी-ब्राह्मण समाज का विरोध और बीजेपी पर दबाव बढ़ता देख गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने पहले लेटर जारी किया.…
ADVERTISEMENT

श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी-ब्राह्मण समाज का विरोध और बीजेपी पर दबाव बढ़ता देख गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने पहले लेटर जारी किया. लेटर में ये साफ किया कि वे त्यागी समाज के विरोध में नहीं है. न ही उन्होंने इस समाज के लिए एक भी शब्द कहा है. अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी और सांसद महेश शर्मा का एक ऑडियो सामने आया है. इस ऑडियो में महेश शर्मा ये कहते हुए दिख रहे हैं कि वे मौके पर पार्टी के कहने पर गए थे. उन्होंने ये भी माना है कि त्यागी पर गैंगस्टर लगाना और 6 युवकों की गिरफ्तारी गलत है.









