मैनपुरी उपचुनाव: डिंपल के लिए उतरेंगे चुनावी प्रचार में? आज शिवपाल की अहम बैठक
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri By Election), रामपुर विधानसभा (Rampur By Election) और खतौली विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. उपचुनावों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri By Election), रामपुर विधानसभा (Rampur By Election) और खतौली विधानसभा उपचुनावों को लेकर सियासत गरम है. उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (BJP) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी बीच शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार चाचा शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह बैठक सैफई में एसएस मेमोरियल में की जाएगी. चुनावी समय में हो रही इस बैठक को सियासी तौर से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चाचा शिवपाल, मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव भी मौजूद रहेंगे.
कर सकते हैं ये अपील
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थकों से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी और मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) के समर्थन में वोट की अपील कर सकते हैं.
आपको बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी. मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है. दूसरी तरफ भाजपा भी सपा के गढ़ में इस बार सेंधमारी करने की पूरी कोशिश कर रही है. भाजपा ने शिवपाल सिंह यादव के करीबी रघुराज सिंह शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि रघुराज सिंह शाक्य नेताजी मुलायम सिंह यादव को अपना आदर्श मानते हैं तो वहीं चाचा शिवपाल यादव को वह अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं.
चाचा शिवपाल ने किया था ट्वीट
ADVERTISEMENT
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर चाचा शिवपाल यादव को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इसी बीच अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ चाचा शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद साफ हो गया कि चाचा-भतीजे में मैनपुरी उपचुनाव को लेकर सुलह हो गई है. मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया था कि, जिस बाग को सींचा हो खुद नेता जी ने, उस बाग को अब हम सीचेंगे अपने खून पसीने से.
अखिलेश ने भी किया ट्वीट
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने भी चाचा के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि, ”नेता जी और घर के बड़ों के साथ-साथ मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद साथ है!” इसे माना जा रहा था कि चाचा शिवपाल मैनपुरी उपचुनावों में समाजवादी पार्टी का ही समर्थन करेंगे.
मैनपुरी उपचुनाव: पत्नी डिंपल के लिए चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश, कहा- अब तो चाचा भी साथ
ADVERTISEMENT