शादी के लिए PM-CM तक गुहार लगा चुके ढाई फीट के अजीम दूल्हा बनते ही न्यौते की वो बात भूले?
शामली जिले के कैराना के ढाई फीट के अजीम मंसूरी (azim mansoori) के सिर पर सेहरा सज ही गया है. बारात निकलने से पहले अजीम मंसूरी ने…
ADVERTISEMENT
शामली जिले के कैराना के ढाई फीट के अजीम मंसूरी (azim mansoori) के सिर पर सेहरा सज ही गया है.
बारात निकलने से पहले अजीम मंसूरी ने बताया कि अल्लाह ने उनकी ख्वाहिश पूरी कर दी है और वो अपनी बेगम को लेने हापुड़ जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जब उनसे पूछा गया कि आपने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को न्योता देने के लिए कहा था? इस पर अजीम ने कुछ और ही जवाब दिया.
अजीम ने मुलायम सिंह के निधन की बात कहकर यह कह दिया कि ‘अखिलेश यादव शादी में नहीं आ सकते क्योंकि उनके पिता का निधन हो गया है, उनको अभी टाइम नहीं है.’
ADVERTISEMENT
सीधे तौर पर अजीम ने पीएम मोदी और सीएम योगी को न्यौते देने वाली बात पर इग्नोर कर दिया. दरअसल इससे पहले उन्होंने पीएम और सीएम को न्यौता देने की बात कही थी.
अजीम मंसूरी ने कहा कि ‘मैं अपनी दुल्हन को गिफ्ट में सोने की अंगूठी दूंगा और मक्का में अल्लाह के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए जाऊंगा.’
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि अजीम का मामला तब प्रकाश में आया था जब वे अचानक हाथों में पोस्टर लिए कैराना कोतवाली पहुंच गए थे.
वहां उन्होंने एसएचओ से कहा कि ‘प्लीज मेरी शादी करवा दो, ले लो मेरी दुआ, मेरे घरवाले मेरी शादी करने से इनकार कर रहे हैं.’
ADVERTISEMENT