सीमा हैदर के ससुराल पाकिस्तान के ‘लाल खान झकानी’ गांव का देखिए हाल, ससुर कह रहे ये बात
Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार जांच चल रही है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार जांच चल रही है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगी थी. मामले का खुलासा होने के बाद यूपी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और लगातार कई घंटों तक पूछताछ की. वहीं पाकिस्तान में सीमा हैदर के ससुराल वालों से बात करने के लिए इंडिया टुडे की टीम पाकिस्तान में उसके घर पहुंची.
इंडिया टुडे की टीम पाकिस्तान के जैकोबाबाद के पहुंची. सिंध के जैकोबाबाद में सीमा हैदर का ससुराल है, यह गांव शहर से करीब 60 किलोमीटर दूर है. भारी बारिश के कारण ‘लाल खान झकानी’ गांव के सड़क कट गई है और वहां पहुंचना बेहद कठीन है. इस जिले के दूरदराज के इलाकों में से एक इस गांव में लगभग 100 परिवार रहते हैं. इसी गांव में सीमा के ससुराल वाले रहते हैं.
सीमा के ससुर ने कही ये बात
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे से बात करते हुए सीमा के ससुर अमीर जान ने बताया कि, ‘सीमा ने उनके बेटे गुलाम हैदर से शादी करने के बाद कुछ दिनों तक इसी गांव में रहीं. उन्होंने खुलासा किया कि सीमा पिछले नौ वर्षों में बमुश्किल दो बार गांव आई थीं. उसने कभी उससे फोन पर बात नहीं की या कराची में उससे मिलने नहीं गया. ससुराल वालों और सीमा हैदर के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं थे.’
सीमा के गांव पहुंची इंडिया टुडे की टीम
ADVERTISEMENT
अमीर जान ने बताया कि, ‘गुलाम हैदर ने हमें बताया कि सीमा नेपाल और भारत के लिए रवाना हो गई है. उसके बाद मैं कराची गया और उसे ढूंढने की कोशिश की. लेकिन वह वहां नहीं थी. तो मीडिया के जरिए हमें पता चला कि वह भारत पहुंच चुकी है. हमें उनके डांस या सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के बारे में कुछ नहीं पता. मैं पाकिस्तान और भारत दोनों की सरकारों से अपील करता हूं कि कृपया हमारे पोते-पोतियों और सीमा को पाकिस्तान वापस लाएं. वह हमारे पोते-पोतियों का भविष्य खुद तय नहीं कर सकतीं.’
सीमा से नाराज हैं उसके पड़ोसी
वहीं इंडिया टुडे कि टीम से उस गांव के लोगों ने सीमा के भारत जाने के फैसले पर नाराजगी जताई. सीमा के रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने आक्रामक तरीके से इंडिया टुडे की टीम को बताया कि सीमा ने उन्हें और उनके गांव को शर्मसार किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT