SDM ज्योति मौर्या के पति आलोक अब अपनी जिंदगी को लेकर उठा रहे बड़ा कदम, पत्नी संग विवाद के बाद बनाया अपने लिए प्लान
UP News: यूपी की अधिकारी ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच विवाद लगातार बना हुआ है. इसी बीच आलोक मौर्या को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है.
ADVERTISEMENT

UP News: एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या फिर चर्चाओं में हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के लिए नए लक्ष्य बना लिए हैं और उनको पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं.
दरअसल आलोक मौर्या ने कल यूपी में आयोजित UPPSC RO/ARO की परीक्षा दी है. उन्होंने कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय परीक्षा केंद्र में ये परीक्षा दी है.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब आलोक मौर्या ने किसी प्रतियोगी-सरकारी नौकरी की परीक्षा में भाग लिया हो. इससे पहले वह पीसीएस की परीक्षा में भी शामिल हो चुके हैं. इसी के साथ वह कई सर्विसेज परीक्षा भी दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
माना जा रहा है कि पत्नी ज्योति मौर्या के साथ चले विवाद के बाद उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की है और उन्होंने खुद को साबित करने की ठानी है.
पत्नी ज्योति मौर्या संग विवाद से थे आहत
हाल ही में आलोक मौर्या पत्नी ज्योति मौर्या के खिलाफ कोर्ट पहुंचे थे. उन्होंने पत्नी से गुजारा भत्ता देने की मांग की थी. दरअसल आलोक मौर्या पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं.
उनका कहना था कि उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या को खूब पढ़ाया लिखाया और उनका साथ दिया. मगर जब वह अधिकारी बन गईं तो उन्होंने उन्हें धोखा दे दिया.
आलोक का आरोप था कि ज्योति के दूसरे अधिकारी मनीष दुबे के साथ रिश्ते हैं. उस दौरान आलोक ने ये भी आरोप लगाया था कि ज्योति और मनीष दुबे ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. आलोक का कहना था कि उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई और कैरियर के लिए सब कुछ किया, मगर सफल होने के बाद उनकी पत्नी से उनको धोखा मिला.