बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़, सावन के तीसरे सोमवार पर हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत
बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को दुखद हादसा. बिजली के तार टूटने से करंट फैला, भगदड़ में 2 श्रद्धालुओं की मौत और 40 घायल. जानें डीएम और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान.
ADVERTISEMENT

Avsaneshwar Mahadev Temple stampede
सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी में एक दुखद हादसा देखने को मिला है. बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगगड़ के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 40 लोग घायल हुए हैं. हादसा तब हुआ जब जलाभिषेक के दौरान अचानक करंट फैलने से भगदड़ की स्थिति बन गई. मृतकों में थाना लोनीकटरा के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं, जिनकी मृत्यु त्रिवेदीगंज सीएचसी में इलाज के दौरान हुई.









