गीता के श्लोक और बंदूक…संभल जामा मस्जिद के ठीक सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्धाटन आज, अब ये पता चला
UP News: संभल जामा मस्जिद के सामने ये सत्यव्रत चौकी बनी है. प्रशासन ने तेजी के साथ चौकी का निर्माण करवाया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: संभल की शाही जामा मस्जिद के ठीक सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी बनकर तैयार हो चुकी है. आज सत्यव्रत पुलिस स्टेशन का उद्धाटन भी किया जाना है. पिछले कुछ दिनों से ये पुलिस चौकी राजनीति और विवादों के केंद्र में हैं. दरअसल ये चौकी ठीक जामा मस्जिद के सामने हैं और ये उसी इलाके में बन रही है, जहां पिछले दिनों भारी हिंसा हुई थी.









