रोडवेज बस कंडक्टर मोहित यादव ने आखिरी फैसला लेने से पहले पत्नी रिंकी से कही थी ये इमोशनल बात

पुष्पेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में कथित तौर पर नमाज के लिए बस रुकवाने के मामले में निलंबित किए गए कंडक्टर मोहित यादव ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है. बता दें कि मृतक मोहित रोडवेज में संविदा पर कंडक्टर के पद पर बरेली डिपो में तैनात था. वहीं, अब मृतक की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए अपने पति को बेकसूर बताया है. साथ ही साथ बरेली डिपो के एआरएम मोहित चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हीं की वजह से मोहित ने आत्महत्या की है.

नमाज पढ़वाने के लिए बस नहीं रुकवाई थी’

मीडिया से बात करते हुए मृतक की पत्नी रिंकी ने कहा कि उसके पति ने नमाज पढ़वाने के लिए बस नहीं रुकवाई थी. रिंकी ने कहा कि यात्रियों को टॉयलेट के लिए जाना था, इसके लिए बस रुकी थी. इतने में कुछ मुस्लिम यात्रियों ने नमाज पढ़ ली, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने शेयर कर दिया. रिंकी ने कहा कि वीडियो वायरल होने की वजह से उसके पति की संविदा समाप्त कर दी गई.

शराब पीने लग गया था मोहित: पत्नी

रिंकी के अनुसार, संविदा समाप्त होने के बाद मोहित तनाव में आकर शराब पीने लगा. रिंकी ने बताया कि मोहित को शराब पीने की आदत नहीं थी, मगर इस घटना के बाद से वह पीने लग गया था.

पत्नी ने बरेली डिपो के एआरएम पर लगाया बड़ा आरोप

रिंकी ने आगे बताया कि मोहित ने अपनी संविदा बहाल करवाने के लिए बरेली डिपो के एआरएम मोहित चौधरी के काफी चक्कर काटे, लेकिन न कोई सुनवाई और कार्रवाई हुई. रिंकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहित चौधरी के कारण की उसके पति ने आत्महत्या की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुसाइड करने से पहले मोहित ने क्या कहा था?

रिंकी के अनुसार, सुसाइड करने से पहले मोहित ने उससे कहा था, “रिंकी अब मैं क्या करूं, मुझे नौकरी नहीं मिलेगी. मैं सुसाइड करने जा रहा हूं. मैंने कहा बाबू आप सुसाइड मत करो…आपको नौकरी मिल जाएगी, आप धीरज रखो. वो बोलो बोले रिंकी नहीं…अब काम नहीं मिलेगा, आराम मुझसे होता नहीं.

रिंकी ने कहा कि उसके दो देवर हैं, जो कमाते नहीं हैं. ससुर हैं, उन्हें दिखाई नहीं देता है. उसका एक बच्चा भी है. अभी तक मोहित ही पूरे परिवार का ध्यान रख रहा था. मगर अब उसके जाने के बाद उसे सरकारी नौकरी चाहिए, ताकि परिवार को पाला जा सके.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT