टल गई है रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की 18 नवंबर को होने वाली शादी, बड़ी वजह ये सामने आई
Rinku Singh and Priya Saroj wedding Update: क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी फिलहाल टल गई है. जानें इसके पीछे क्या वजह सामने आई?
ADVERTISEMENT

Rinku & Priya
Rinku Singh and Priya Saroj wedding Update: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी फिलहाल टल गई है. दोनों की शादी 18 नवंबर को वाराणसी के नदेसर स्थित होटल ताज में होनी थी, जिसके लिए परिवार की ओर से होटल में मेहमानों के लिए कमरे भी बुक किए जा चुके थे. हालांकि, रिंकू सिंह के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल के चलते यह शादी फिलहाल स्थगित कर दी गई है.









