1 तंदूरी रोटी की वजह से मारे गए अमेठी के रवि और आशीष, उनके साथ हुआ क्या? हैरान रह जाएंगे
UP News: शादी कार्यक्रम में तंदूरी रोटी की वजह से अमेठी में कुछ ऐसा हुआ, जिसे जानकर हर कोई सकते में हैं. तंदूरी रोटी की वजह से आखिर रवि और आशीष की मौत कैसे हो गई? जानिए आगे की कहानी.
ADVERTISEMENT

UP News (रवि और आशीष के फोटो)
UP News: क्या तंदूरी रोटी की वजह से 2 लोगों की जान जा सकती है? उत्तर प्रदेश के अमेठी से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तंदूरी रोटी की वजह से 2 युवकों की जान चली गई. दो परिवारों में कोहराम मच गया. यहां शादी कार्यक्रम में रवि कुमार उर्फ कल्लू और आशीष कुमार की तंदूरी रोटी की वजह से मौत हो गई.









