लेटेस्ट न्यूज़

धीरज सक्सेना के परिवार में लगातार हो रही थी मौतें, अब घर में बनी मिली 5 मजार, पीलीभीत का ये मामला चौंका देगा

सौरभ पांडेय

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का सिम्बुआ इस समय चर्चाओं में बना हुआ है. यहां रहने वाले धीरज सक्सेना के घर में 5 मजार मिली हैं. अब धीरज सक्सेना ने इन मजारों की जो कहानी बताई है, वह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ADVERTISEMENT

UP News, UP Viral news, up viral, up viral video, Pilibhit, Pilibhit News, Pilibhit Viral news, Pilibhit Viral, Pilibhit Virl video, up news, up viral news, पीलीभीत, पीलीभीत न्यूज, पीलीभीत वायरल न्यूज, मजार, पीर, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां हिंदू परिवार के घर 5 मजार बनी मिली हैं. जैसे ही ये बात हिंदू संगठनों को पता चली तो वह मौके पर पहुंचे. घर के एक कमरे में 5 मजार बनी हुई थी. ये खबर गांव और क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस को भी ये बात हजम नहीं हुई. मौके पर पुलिस पहुंची तो वह भी घर में 5 मजार देखकर हैरान रह गई. अब इन मजारों को लेकर घर के मालिक धीरज सक्सेना ने बेहद ही हैरान कर देने वाला दावा किया है.

यह भी पढ़ें...