समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों आजम की जौहर यूनिवर्सिटी में सफाई मशीनें, लिफ्ट शाफ्ट में किताबें और फर्नीचरों की बरामदगी की गई थी. अब रामपुर पुलिस ने शुक्रवार को आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट पर छापा मारा. कई थानों की फोर्स, सीओ और एसडीएम के साथ रिजॉर्ट पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक, हमसफर रिजॉर्ट से पुलिस को कुछ बरामद नहीं हुआ. मामले में सीओ सीटी अनूप चौधरी ने बताया कि साल 2005 में रामपुर नगर पालिका की तिजोरी चोरी का केस दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि इसी मामले में मुखबिर की सूचना पर तिजोरी की तलाश के लिए हमसफर रिजॉर्ट में छापेमारी की गई. सीओ सीटी के मुताबिक, छापेमारी की कार्रवाई के दौरान कुछ नहीं मिला. यहां पढ़ें पूरी खबर