एक से ट्रैक सूट में हनीप्रीत संग दिखा राम रहीम, मजे से चल रही है मॉर्निंग वॉक, वीडियो वायरल

यूपी तक

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) की पैरोल खत्म होने के बाद एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) की पैरोल खत्म होने के बाद एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राम रहीम के साथ हनीप्रीत (Honeypreet) नजर आ रही हैं, जो एक साथ वॉक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हनीप्रीत और राम रहीम एक जैसे कपड़े पहनकर साथ में वॉक कर रहे हैं. इस वीडियो को हनीप्रीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है.

वीडियो के साथ हनीप्रीत ने कही ये बात

बता दें कि हनीप्रीत ने अपने सोशल मीडिया उकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मैं जिंदगी में आए हर चैलेंज को जीतूंगी, जब तक मेरे गुरु पापा मेरे साथ है.’  हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ पैरोल के दिनों में बिताए समय को रिकॉर्ड किया हुआ है और समय- समय पर रील बनाकर उसे डालती रहती है. बता दें कि ये वीडियो यूपी के बागपत के बरनाव आश्राम का है, जहां पेरोल पर जेल से बाहर आए राम रहीम रुके थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Honeypreet Insan (@honeypreet_insan)

यह भी पढ़ें...

बता दें कि सोशल मीडिया पर हनीप्रीत के 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं पेरोल खत्म होने और राम रहीम के वापस जेल जाते ही हनीप्रीत ने ये वीडियो ट्वीट किया है. गौरतलब है कि राम रहीम ने अपनी गोद ली हुई बेटी और मुख्य शिष्या हनीप्रीत को रुहीदी नाम भी दिया है. अब डेरे में हनीप्रीत को रुहीदी के नाम से जाना जाती हैं. हालांकि हनीप्रीत का वास्तविक नाम प्रियंका है, लेकिन डेरा प्रमुख ने हनीप्रीत नाम रखा था.

ये भी पढ़ें – आकांक्षा दुबे की मौत के बाद बवाल, भड़क गए बीजेपी सांसद दिनेश लाल ‘निरहुआ’!

    follow whatsapp