AIIMS की नौकरी छोड़ बनीं MLA, जानें कौन हैं फायर स्पीच देने वाली रागिनी सोनकर
डॉ. रागिनी सोनकर यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में 22 सितंबर को डेडिकेटेड महिलाओं के लिए विशेष सत्र के बाद से चर्चा में आई हैं.…
ADVERTISEMENT
डॉ. रागिनी सोनकर यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में 22 सितंबर को डेडिकेटेड महिलाओं के लिए विशेष सत्र के बाद से चर्चा में आई हैं.
रागिनी सोनकर जौनपुर के मछली शहर विधानसभा से सपा की विधायक हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रागिनी सोनकर के जबरदस्त भाषण को हर कोई सुना और सुन रहा है.
मछलीशहर में 4 बार विधायक रहे जगदीश सोनकर इस सीट से प्रबल दावेदार थे.
ADVERTISEMENT
हालांकि अखिलेश यादव की नाराजगी के कारण रागिनी को आखिरी वक्त में यहां से टिकट मिल गया.
रागिनी ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
ADVERTISEMENT
राजनीति में कदम रखने से पहले रागिनी एम्स में नेत्र विभाग में डॉक्टर थी.
रागिनी अनायास ही राजनीति में नहीं आई हैं. उनके पिता भी राजनीति में हैं.
रागिनी के पिता कैलाश सोनकर वाराणसी की अजगरा सीट से विधायक हैं.
रागिनी सोनकर के पति भी डॉक्टर हैं और वे चर्म रोग विशेषज्ञ हैं.
ADVERTISEMENT