यूपी के रायबरेली के ऐहार टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लग्जरी कार में सवार व्यक्ति का बैरियर तोड़ते व कर्मचारियों से विवाद करते दिख रहा है. नशे में धुत कार सवार व्यक्ति टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर रुपये उड़ाते हुए भी दिख रहा है. व्यक्ति, टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर 500-500 के नोटे फेंक रहा है. बता दें टोल प्लाजा पर कार सवार बैरियर तोड़ने के बाद उसके भरपाई के पैसे उड़ाते हुए वहां से चला गया. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों द्वारा सुलह समझौता कर लिए जाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. यहां पढ़ें ऐसी ही खबर