पूर्वांचल एक्सप्रेसवे रिएलिटी चेक: गाड़ी की स्पीड बढ़ाई तो पानी भरे ग्लास का क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को लेकर भी सियासत जोरों पर है. जहां सत्तारूढ़ भारतीय…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) को लेकर भी सियासत जोरों पर है. जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे बड़ी उपलब्धि बता रही है, तो वहीं समाजवादी पार्टी (SP) ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं.
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है, “जिस गुणवत्ता के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनना चाहिए था, उसमें समझौता किया गया है. इसे उस क्वालिटी के साथ नहीं बनाया गया है. अभी बरसात हुई थी, उसमें इसकी गुणवत्ता की कलई खुल गई है. पता नहीं भारतीय जनता पार्टी ने कौन से मिलावट की है कि अगर आपने एक्सप्रेसवे पर अपनी रफ्तार बढ़ा दी तो हो सकता है आपको कमर दर्द और पेट दर्द हो जाए.”
अखिलेश ने किसी कंपनी का नाम लिए बगैर कहा कि ‘मजबूत’ काम करने वाली कंपनी से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का काम छीन लिया गया, अगर वही कंपनी इसे बनाती तो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से ज्यादा अच्छा बनता.
इस बीच पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता का एक पैरामीटर चेक करने यूपी तक वहां पहुंचा. जिस तरह आगरा एक्सप्रेसवे की क्वालिटी भांपी गई थी ठीक उसी तरह हमने एक ग्लास में पानी रखकर और गाड़ी तेज गति में चलाकर इसकी क्वालिटी चेक करने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ से करीब 40 किलोमीटर दूर गाड़ी में एक ग्लास में पानी रखकर हमने गाड़ी की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ाई. जैसे-जैसे स्पीड बढ़ती गई ग्लास में रखा पानी भी हिलने लगा, हालांकि पानी बाहर नहीं आया. ग्लास का मूवमेंट भी हुआ, वो थोड़ा सा खिसका, लेकिन 160 की स्पीड होने बाद भी पानी ग्लास से बाहर नहीं आया.
ADVERTISEMENT
हमने रिएलिटी चेक दो हिस्सों में किया , एक गाजीपुर की ओर जाते हुए और दूसरा वापस लखनऊ आते हुए. दूसरी बार भी हमने सब पहले जैसा किया, लेकिन इस बार भी ग्लास जरूर मूव हुआ, पर पानी नहीं गिरा.
हालांकि, यह बस एक छोटा सा पैरामीटर है, इससे पूरे एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता नहीं भांपी जा सकती. मगर आगरा एक्सप्रेसवे की तरह ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी ग्लास वॉटर टेस्ट में जरूर पास होता दिखा है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से यूपी की जनता और बीजेपी का कितना फायदा? सड़क से सियासत को समझिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT