लखनऊ की जिस प्रिया दीक्षित का शुभम टंडन ने थामा हाथ, उसने ही उसकी जिंदगी नर्क की, TET पास लड़की संग क्या-क्या हुआ?
UP News: लखनऊ की प्रिया दीक्षित की शादी ही उसकी मौत की वजह बन गई. प्रिया दीक्षित ने जिस शुभम टंडन का हाथ थामा था, उसने ही उसकी जिंदगी नर्क बना दी. आखिर लखनऊ की इस लड़की के साथ ससुराल में क्या-क्या हुआ?
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: लखनऊ की प्रिया दीक्षित अब इस दुनिया में नहीं रही. मगर जैसे-जैसे ये मामला लोगों के सामने आ रहा है, वह हैरान है कि आखिर आज की दुनिया में कोई किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है? प्रिया की सरकारी नौकरी लग चुकी थी. अब सिर्फ ज्वाइनिंग की तैयारी थी. मगर प्रिया सिस्टम, समाज सभी से हार गई. जिस पति और ससुराल वालों पर उसने भरोसा किया, वहीं उसकी जिंदगी के सबसे बड़े दुश्मन निकले और उसे जीते-जी मार दिया.









