दिलीप के साथ शादी से संतुष्ट नहीं थी प्रगति यादव तो 14 दिन बाद प्रेमी संग किया कांड, ये मुस्कान रस्तोगी जैसी निकली
Auraiya Crime News: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल संग मिलकर पति सौरभ को मार डाला. मगर औरैया की प्रगति यादव काफी आगे निकली. इसने अपनी शादी के 14 दिन बाद ही अपने पति के साथ कांड करवा दिया.
ADVERTISEMENT

Auraiya Crime News: मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के औरैया से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आ गया है. यहां शादी के 14 दिन बाद ही एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मरवा डाला. दोनों की 5 मार्च के दिन शादी हुई थी और 19 मार्च के दिन साजिश रचकर पति पर हमला करवा दिया और उसे मरवा दिया.
मृतक दिलीप यादव की उम्र सिर्फ 22 साल थी. 5 मार्च के दिन उसकी प्रगति यादव के साथ शादी हुई थी. मगर प्रगति का अफेयर पहले से ही दूसरे युवक के साथ चल रहा था. प्रगति ने शादी तो कर ली. मगर वह पहले प्रेमी से खुद को अलग नहीं कर पाई. फिर प्रगति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सनसनीखेज साजिश को रच डाला.
पूरा मामला जानें
19 मार्च के दिन सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास गेहूं के खेत में एक शख्स काफी गंभीर हालत में मिला. पुलिस ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जांच में सामने आया कि उसे गोली मारी गई है. 3 दिन तक इलाज चला और उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. जो बेटा 5 मार्च के दिन दुल्हन को घर लेकर आया था, अब उसकी अर्थी उसी घर से उठ रही थी. सभी लोग नई नवेली दुल्हन को देखकर भी गमगीन थे. उस समय तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि जो दुल्हन पति की मौत पर बिलख रही है, उसने ही इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला है.
यह भी पढ़ें...
5 मार्च के दिन दिलीप की शादी फफूंद थाना क्षेत्र के रहने बाली प्रगति यादव से हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. सीसीटीवी खंगालने पर एक आरोपी की पहचान की गई. आरोपी की पहचान राम जी नागर के तौर पर हुई. यहां से पुलिस ने पूरा केस खोलना शुरू कर दिया.
जांच में सामने आया कि 19 मार्च के दिन दिलीप व्यापार के काम से कन्नौज गया हुआ था. वहां से वापस आते समय वह एक होटल में ठहरा. यहां कुछ बाइक सवार लोग आए और अपनी गाड़ी फंसे होने का हवाला देकर दिलीप को ले गए. फिर उन्होंने इस घटना को अंजाम दे डाला.
फिर पता चली पत्नी के अफेयर की बात
पुलिस ने जब रामजी नागर को दबोचा तो उस दौरान पुलिस के हत्थे अनुराग यादव भी चढ़ गया. दोनों के पास से तमंचा भी बरामद किया गया. जब सख्ती से पूछताछ हुई तो पता चला कि अनुराग यादव दिलीप की पत्नी प्रगति यादव के गांव का ही रहने वाला है.
पूछताछ में सामने आया कि अनुराग यादव और प्रगति यादव के बीच 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मगर प्रगति के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे. उन्होंने प्रगति की शादी दिलीप के साथ कर दी थी. मगर शादी के बाद भी प्रगति, अनुराग को दिल से नहीं निकाल पाई थी. ऐसे में प्रगति और अनुराग ने दिलीप की हत्या की साजिश रच डाली.
‘उसकी मौत के बाद जिंदगी अच्छी होगी’
जांच में सामने आया है कि प्रगति ने ही अनुराग से कहा कि उसके पति दिलीप के पास काफी पैसा है. उसकी हत्या के बाद वह दोनों अच्छी जिंदगी गुजारेंगे. प्रगति ने अपने पति दिलीप की हत्या के लिए अनुराग को 1 लाख रुपये भी दिए. अनुराग ने रामजी नागर को 2 लाख रुपये दिए और उसे दिलीप को मारने का काम सौंप दिया. बता दें कि दिलीप की हत्या में 2 लोग और भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस उनको गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस ने ये बताया
पुलिस अधीक्षक अभिजीत शंकर का कहना है कि पुलिस ने रामजी नागर, मृतक की पत्नी प्रगति यादव और उसके प्रेमी अनुराग यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में फरार चल रहे आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.