शूटर बोला- हिंदू महासभा की पूजा शकुन पांडे ने दी थी अभिषेक गुप्ता के मर्डर की सुपारी! अलीगढ़ के कारोबारी की हत्या में बड़ा खुलासा
अलीगढ़ के खैर में कारोबारी अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा. गिरफ्तार शूटर मोहम्मद फ़ज़ल ने कबूला - हिंदू महासभा की महासचिव पूजा शकुन पांडे और पति अशोक पांडे ने दी थी 3 लाख की सुपारी. जानें पूरा मामला और पुलिस की कार्रवाई.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के खैर इलाके में बीते दिनों हुई युवा कारोबारी अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस केस को सॉल्व करने का दावा करते हुए कई एक्सक्लूसिव जानकारी साझा की हैं. पुलिस ने अभिषेक गुप्ता हत्याकांड के मुख्य शूटर मोहम्मद फ़ज़ल को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद फजल ने पूछताछ में कबूल किया कि यह हत्या हिंदू महासभा की कद्दावर नेता पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे के इशारे पर की गई थी. इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर कुछेक पोस्ट ऐसी भी सामने आई हैं जिनमें अभिषेक गुप्ता नाम के एक हैंडल से पूजा शकुन पांडे की तारीफ में पोस्ट किए हैं. हालांकि अभी स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो एक्स हैंडल मृतक अभिषेक गुप्ता का ही है या नहीं.
यहां नीचे एक्स पर चल रहे एक ऐसे ही दावे को देखा जा सकता है
अभिषेक गुप्ता हत्याकांड की पूरी कहानी
आपको बता दें कि अभिषेक गुप्ता अलीगढ़ के एक युवा कारोबारी थे. अभिषेक खैर इलाके में टीवीएस शोरूम चलाते थे और लोकल स्तर पर उनकी अच्छी जान-पहचान थी. 26 सितंबर की शाम अभिषेक गुप्ता अपने पिता और चचेरे भाई के साथ बस पकड़ने खेरेश्वर चौराहे पहुंचे थे. तभी भीड़भाड़ के बीच बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाकर गोली मार दी. इस गोलीकांड में उनकी मौत हो गई. हत्या के तुरंत बाद उनके परिवार ने आरोप लगाया था कि लंबे समय से उनकी और पांडे दंपति की बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहा था और लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
पुलिस ने ऐसे किया पूरे मामले का खुलासा
अलीगढ़ के एसएसपी नीरेज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस ने खैर से सिकंदराराव (हाथरस) मार्ग तक के बड़ी संख्या में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरी तंत्र को सक्रिय किया. जांच के दौरान कई गवाहों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को पक्के सुराग मिले. आखिरकार शूटर मोहम्मद फ़ज़ल पुलिस के हत्थे चढ़ा. पूछताछ में उसने कबूल किया कि हत्या 3 लाख रुपये की सुपारी में की गई थी. समें से 1 लाख रुपये एडवांस दिए गए थे.
यह भी पढ़ें...
पुलिस की जांच में सामने आया कि पूजा शकुन पांडे और अशोक पांडे ने फ़ज़ल से बीते दो महीनों में 38 फोन पर बात की थी और बार-बार सौदेबाजी हुई थी. फ़ज़ल का कहना है कि पांडे परिवार से उसका पुराना परिचय था. वह पहले उनके कुछ निर्माण कार्यों में भी मदद कर चुका था. इसी पुराने रिश्ते के आधार पर उसे यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया.
अशोक पांडे को पुलिस पहले ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी और 28 सितंबर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पूजा शकुन पांडे फिलहाल फरार बताई जा रही हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है. दूसरा शूटर, आसिफ, फिलहाल फरार है जिसकी तलाश भी जारी है.
कौन हैं पूजा शकुन पांडे और अशोक पांडे?
- पूजा शकुन पांडे: हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय महासचिव. वे पिछले कुछ वर्षों में अपने विवादित बयानों और कार्यक्रमों को लेकर कई बार चर्चा में रही हैं.
- अशोक पांडे: हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता. संगठन के प्रचार-प्रसार से जुड़े रहे हैं और क्षेत्रीय स्तर पर उनकी पहचान राजनीति और संगठनों में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में है.
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में ठोस सबूत मिले हैं. पूजा शकुन पांडे और आसिफ की तलाश जारी है. वहीं गिरफ्त में आए मुख्य शूटर फ़ज़ल और अशोक पांडे को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत इस मामले को तेज़ी से कोर्ट तक ले जाया जाएगा ताकि दोषियों को कड़ी सज़ा मिल सके.