गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, हुए ये किए बड़े खुलासे

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़े खुलासे का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक, 5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या करवाई थी.

बदन सिंह बद्दो ने नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव को संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारने की 50 लाख की सुपारी दी थी.

बता दें कि 7 जून को लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट के मुताबिक, 5 लाख रुपये के इनामी बदन सिंह बद्दो ने संजीव जीवा की हत्या करवाई थी. शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपये की संजीव जीवा को मारने की सुपारी दी गई थी.

पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव की बदन सिंह बद्दो से मुलाकात हुई थी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वसूली को लेकर बदन सिंह बद्दो और संजीव जीवा के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी.

पुलिस ने संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो के साथ नेपाल के मददगार असलम और लखनऊ के एक मददगार को साजिश रचने का आरोपी बनाया है. संजीव जीवा माहेश्वरी ने बदन सिंह बद्दो के द्वारा हत्या किए जाने के डर से ही मुजफ्फरनगर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने को लेकर अर्जी दी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या में ये 5 सवाल अभी भी जवाब मांग रहे हैं-

  1. हत्याकांड की साजिश में शामिल लखनऊ का वह शख्स कौन है?
  2. शूटर विजय यादव नेपाल में बैठे असलम तक कैसे पहुंचा?
  3. 50 लाख रुपये की सुपारी देने का लालच दिया था एडवांस कितना दिया गया था?
  4. जब बदन सिंह बद्दो ने हत्या करवाई तो शूटर विजय यादव ने मरणासन्न अवस्था में जेल में बंद कैदी आतिफ से जीवा के झगड़े की झूठी कहानी क्यों बताई?
  5. जब शूटर विजय यादव पहली बार लखनऊ पहुंचा था तो वह अचानक कैसे भूल भुलैया वाली लखनऊ कोर्ट में जीवा के पास तक पहुंचा?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT