राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, क्या जाट वोटों पर निशाना?
पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के उद्घाटन की तैयारी में हैं. जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह के…
ADVERTISEMENT

पीएम नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के उद्घाटन की तैयारी में हैं. जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर यह यूनिवर्सिटी अलीगढ़ की कोल तहसील के गांव लोधा और गांव मूसेपुर करीम जरौली में करीब 92 एकड़ जमीन पर बनाई जा रही है. इस यूनिवर्सिटी से अलीगढ़ डिवीजन के 395 कॉलेज संबद्ध किए जाने की योजना है. सरकार के इस फैसले को उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि जाट राजा के नाम पर यूनिवर्सिटी देकर बीजेपी इस समुदाय को यूपी चुनाव में लुभाने की जुगत में है.









