CM योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बताया यूपी की जीवनरेखा, PM के सामने गिनाईं उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मंगलवार, 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन कर इसे जनता को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में मंगलवार, 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन कर इसे जनता को सौंपा. इस कार्यक्रम में पीएम संग राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी सांसद मेनका गांधी समेत अन्य हस्तियां मौजूद रहीं. सीएम योगी ने उद्घाटन से पहले अपने संबोधन में पीएम मोदी का स्वागत कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को अपनी सरकार की उपलब्धि के तौर पर पेश किया.
सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी के लिए जीवनरेखा बनेगा. उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ यातायात का फायदा ही नहीं मिलेगा, बल्कि इसके साथ डेवलप होने वाले औद्योगिक क्लस्टर को यहां रोजगार भी मिलेगा.
आइए आपको सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन की बड़ी बातें बताते हैं:
सीएम योगी ने कहा,
“आज से 3 साल पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ था. 19 महीनों से पूरी दुनिया कोरोना महाममारी का सामना कर रही है. इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, प्रेरणा, जीवन और जीविका को बचाने के लिए देश के अंदर महामारी के दौरान किए गए प्रबंधन का परिणाम है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पीएम मोदी के करकमलों से संपन्न होने जा रहा है.”
योगी आदित्यनाथ, सीएम.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने आगे कहा, “पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) सिर्फ आवागमन का एक माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी यूपी जो आजादी के बाद से भौतिक विकास के मापदंडों को पूरा करने में विफल रहा, जिसकी आजादी के बाद लगातार उपेक्षा हुई, उस पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की एक नई जीवनरेखा के रूप में स्थापित करने की दिशा में किए जाने वाले प्रयास का हिस्सा होगा.”
उन्होंने कहा, “एक ओर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा है, तो दूसरी ओर बुंदेलखंड को एक नए एक्सप्रेसवे से जोड़ने की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी तरह पश्चिमी यूपी को पूर्वी यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे का काम कुछ दिनों में ही शुरू होने जा रहा है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और बलिया लिंक एक्सप्रेसवे भी विकास की इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
बकौल सीएम योगी, “पिछले 7 वर्षों के दौरान पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा, मेट्रो की सुविधा के साथ प्रदेश ने बड़ा कदम बढ़ाया है. अगले महीने तक कानपुर मेट्रो भी जनता के लिए खुल जाएगी.”
सीएम योगी बोले, “एयर कनेक्टिविटी के लिए 2017 तक प्रदेश के अंदर लखनऊ और वाराणसी के एयरपोर्ट ही उड़ान सेवा से जुड़े थे. आज 9 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं. 11 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं. ये नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर है.”
UP: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से खुलेगा भाग्य! बनेंगे इंडस्ट्रियल क्लस्टर, जानें 10 बड़ी बातें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT