जिस पिंकी पर लगा पति को कॉफी में जहर डालकर पिलाने का आरोप. उसने शारीरिक संबंध वाली ये बात बता सबको चौंकाया
UP News: मुजफ्फरनगर की पिंकी शर्मा को पुलिस खोज रही थी. उसपर आरोप था कि उसने अपने पति अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर दिया था. अब खुद पिंकी सामने आई है. वह अलग ही कहानी सुना रही है और अपने पति अनुज को नामर्द भी कह रही है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: मुजफ्फरनगर की पिंकी शर्मा चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल पिंकी पर आरोप है कि उसने अपने पति अनुज शर्मा को कॉफी में जहर मिलाकर दिया था. आरोप था कि पिंकी का किसी के साथ अफेयर चल रहा था. ऐसे में उसने अपने पति अनुज को ही मारने की कोशिश की थी. पुलिस ने पिंकी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी थी. बता दें कि अब पिंकी सामने आ गई है.









