लेटेस्ट न्यूज़

Terror Attack Reasi: जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, UP के कई लोगों की मौत

भाषा

Terror Attack Reasi: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं.

ADVERTISEMENT

जम्मू दुर्घटना
तीर्थयात्री जम्मू से रियासी जिले में शिव खोरी मंदिर जा रहे थे। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
social share

Terror Attack Reasi: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी. इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हमला किया गया. 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई.

यह भी पढ़ें...