जनरल कैटिगरी का कटऑफ 62.96, SC का 61.80, ST का 44.71, ओबीसी का 62.96 और EWS का 62.96 है.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का कटऑफ 49.84, दिव्यांग का 51.12, महिला का 64.74 और सैन्य वियोजित/भूतपूर्व सैनिक का 00.91 है.
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण देख सकते हैं. मेन एग्जामिनेशन के लिए शुल्क जमा करने के बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे.