यूपी: लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए PET कटऑफ जारी, इतने कैंडिडेट्स सेलेक्ट, जानें हर अपडेट

यूपी तक

यूपी में लेखपाल के 8085 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इसके लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2021) के अंतर्गत कटऑफ जारी कर दिए गए…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

यूपी में लेखपाल के 8085 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इसके लिए प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2021) के अंतर्गत कटऑफ जारी कर दिए गए हैं.

PET के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर जारी कटऑफ के मुताबिक मेंस के लिए 2 लाख 47 हजार 667 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें...

जनरल कैटिगरी का कटऑफ 62.96, SC का 61.80, ST का 44.71, ओबीसी का 62.96 और EWS का 62.96 है.

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों का कटऑफ 49.84, दिव्यांग का 51.12, महिला का 64.74 और सैन्य वियोजित/भूतपूर्व सैनिक का 00.91 है.

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण देख सकते हैं. मेन एग्जामिनेशन के लिए शुल्क जमा करने के बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे.

    follow whatsapp