देर रात पाकिस्तान की तरफ से फिर आए ड्रोन, इन 8 एयरपोर्ट से आने-जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट कैंसिल

यूपी तक

Flights Cancelled: देर रात पाकिस्तान की तरफ से फिर दिखे ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया. इसके चलते एयर इंडिया ने 8 एयरपोर्ट्स से उड़ानें रद्द कर दीं. जानें कौन-कौन से एयरपोर्ट प्रभावित हुए.

ADVERTISEMENT

Indian Air Defence Forces intercept Pakistani drone amid blackout in Samba
Indian Air Defence Forces intercept Pakistani drone amid blackout in Samba
social share
google news

India Pakistan Tensions:भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर तनाव की स्थिति बनती दिखी है. सोमवार देर रात जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे गए. इसके बाद सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया. हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र 8 शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं.

एयर इंडिया ने इन 8 शहरों के लिए उड़ानें रद्द कीं

एयर इंडिया ने बताया है कि ताज़ा हालात को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, 13 मई (मंगलवार) को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह फैसला पूरी तरह एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि यात्रियों को किसी भी असुविधा या खतरे से बचाया जा सके.

रातभर चली ड्रोन हलचल, सेना रही अलर्ट

सोमवार की देर रात, जम्मू के सांबा ज़िले और पंजाब के जालंधर ज़िले में सीमा पार से ड्रोन गतिविधि देखी गई. इन ड्रोन को सुरक्षा बलों द्वारा पहचान कर जवाबी कार्रवाई की गई. रात लगभग 9:20 बजे जालंधर के मंड गांव के पास सेना ने एक संदिग्ध सर्विलांस ड्रोन को मार गिराया. जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि ड्रोन के मलबे की तलाश के लिए विशेषज्ञों की टीम लगाई गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे मलबे के आसपास न जाएं और तुरंत पुलिस को सूचना दें. रात 10 बजे के बाद से किसी भी नई ड्रोन गतिविधि की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें...

एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट, अमृतसर एयरपोर्ट बंद

ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और जम्मू शहर के कई हिस्सों में ब्लैकआउट (बिजली बंद) किया गया. माता वैष्णो देवी मंदिर और उसके ट्रैक पर भी लाइटें बंद कर दी गईं. अमृतसर और होशियारपुर के कुछ क्षेत्रों में भी इसी तरह के सुरक्षा उपाय अपनाए गए. इसके कारण दिल्ली से अमृतसर जा रही एक इंडिगो फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा, क्योंकि एयरपोर्ट पर ब्लैकआउट के चलते संचालन रोक दिया गया था. 

तनाव की पृष्ठभूमि

ड्रोन गतिविधि की यह घटनाएं ऐसे समय पर सामने आई हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश को संबोधित किया और भारत-पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हुई. पिछले कुछ दिनों में कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला ज़िलों से शुरू हुआ तनाव अब दक्षिण की ओर बढ़ते हुए राजौरी, पुंछ, अखनूर और जम्मू जिले के अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र तक पहुंच चुका है. बारामुला, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी और जम्मू जैसे पांच सीमा जिलों में सीज़फायर उल्लंघनों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे फरवरी 2021 में हुए संघर्ष विराम समझौते की गंभीरता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. 

पीएम मोदी का पूरा संबोधन यहां नीचे देखिए

जालंधर प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु से दूर रहें और अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही, पटाखे न जलाने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की सलाह दी गई है.
 

(पीटीआई के इनपुट्स के साथ)

    follow whatsapp