Breaking News: 86 साल की उम्र में पद्म विभूषण रतन टाटा का निधन, अपना दुलारा उद्योगपति खोकर शोक में डूबा देश
Ratan Tata Passed Away: मशहूर उद्योगपति और पद्म विभूषण रतन टाटा ने 9 अक्टूबर की देर रात 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली.
ADVERTISEMENT
Ratan Tata Death News: मशहूर उद्योगपति और पद्म विभूषण रतन टाटा (Ratan Tata) ने 9 अक्टूबर की देर रात 86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने अपने ‘‘मित्र और मार्गदर्शक’’ रतन टाटा के निधन की पुष्टि की है. इस दुखद खबर ने पूरे देश को शोक की लहर में डुबो दिया है.
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "हम रतन नवल टाटा को गहरी क्षति के साथ विदाई दे रहे हैं, वे वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ढांचे को भी आकार दिया है"
रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने ये कहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों को अपना मुरीद बना लिया."
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं है कि देश का आम आदमी राटा टाटा से अपना जुड़ाव महसूस करता था. रतन टाटा एक दरियादिल इंसान थे और मुसीबत में देश के लिए हमेशा तैयार रहते थे. रतन टाटा ने देश के आम आदमी के हित के लिए कई बड़े निर्णय लिए, जिनके लिए उन्हें हमेश याद किया जाएगा.
ADVERTISEMENT