नेताजी के निधन पर अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये पीड़ा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav News) के निधन पर बॉलीवुड अदाकारा और पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) ने इंस्टाग्राम पर अपनी पीड़ा शेयर की है. उन्होंने लिखा- ‘आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के स्वर्गवास होने का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ. मै जब समाजवादी पार्टी में थी तब मै नेताजी से बहुत प्रभावित थी.’

जया प्रदा आगे लिखती हैं- ‘वह हमेशा परिवार और समाज को बांधकर चलने की बात करते थे, और उन्होंने ही समाजवादी पार्टी को और परिवार को एक माला में पिरो कर रखा.मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहती थी. उनके निधन से मुझे बहुत पीड़ा है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं लाखों समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं’

मुलायम सिंह को पिता मानती थीं जया

जया प्रदा ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में बताया कि मुलायम सिंह उनके पिता की तरह थे. वे उनकी जिंदगी में काफी मायने रखते थे. ऐसे में मुलायम के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो मुलायम सिंह के निधन की खबर पर यकीन भी नहीं कर पा रही हैं. जया प्रदा ने भारी दिल से मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर पर बात करते हुए कहा- नेता जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मैं जब समाजवादी पार्टी में थी तो मैं उन्हें देखकर बहुत प्रभावित होती थी, क्योंकि नेता जी लोगों के और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरह संपर्क रखते थे, उससे मुझे प्रेरणा मिलती थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि जयाप्रदा ने एक्टिंग की दुनिया में मुकाम हासिल करने के बाद राजनीति की राह चुनी. वे लंबे समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहीं. साल 2004 में जया प्रदा ने लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा था. वे लंबे समय तक पार्टी जुड़ी रहीं. जया प्रदा ने 1994 में तेलुगम देशम पार्टी से राजनीति में शुरूआत की थी. वर्ष 1996 में आंध्र प्रदेश से ही पहली बार राज्यसभा सदस्य बनीं. वर्ष 2004 में समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं और सपा से रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहीं. इन्होंने राष्ट्रीय लोकदल से भी लोकसभा का चुनाव लड़ा. फिलहाल ये भाजपा में हैं. वर्ष 2019 के चुनाव में ये बीजेपी से टिकट लेकर सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ लड़ीं और हार गईं.

मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर देख लड़खड़ाए आजम खान, अखिलेश-अब्दुल्ला ने संभाला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT