देवरिया के अमरेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर की थी विवादित टिप्पणी, अब ये क्या हुआ उनके साथ?
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में अमरेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी. अब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है जो चर्चाओं में आ गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: पिछले दिनों सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच तल्खी नजर आई थी. इसी को लेकर देवरिया के अमरेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी.
अमरेश त्रिपाठी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें वह अखिलेश यादव के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे. बता दें कि अब अमरेश त्रिपाठी के खिलाफ बड़ा एक्शन हो गया है.
अमरेश त्रिपाठी के साथ अब क्या हुआ?
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के गांव जमीरा के रहने वाले अमरेश त्रिपाठी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी और उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें...
अब पुलिस ने इस पूरे मामले में अमरेश त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार करके अमरेश त्रिपाठी को जेल भी भेज दिया है.
किन धाराओं में दर्ज किया गया है केस?
देवरिया पुलिस ने अमरेश त्रिपाठी के खिलाफ बीएनएस की धारा 356(3), 352 और आईटी एक्ट की धारा-67 के तहत केस दर्ज किया था. अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई की है.
माफी मांगते हुए वीडियो भी बनाई थी
अमरेश त्रिपाठी ने इस पूरे विवाद के बाद माफी भी मांगी थी. उन्होंने मांफी मांगते हुए वीडियो बनाई थी. वीडियो में वह कह रहे थे कि आगे से वह ऐसी गलती फिर नहीं करेंगे. मगर पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और अब अमरेश त्रिपाठी को जेल भेज दिया.
देवरिया पुलिस का साफ कहना है कि वह किसी को भी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल नहीं करने देगी. उसकी सोशल मीडिया पर नजर बनी हुई है.