मुजफ्फरनगर के कलेक्टर IAS उमेश मिश्रा इस लड़की खुशी की जिंदगी के सबसे बड़े कष्ट में बन गए मददगार
Muzaffarnagar DM Umesh Mishra Viral Video: मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा की दरिया दिली उस समय देखने को मिली जब जनसुनवाई के दौरान एक युवती अपनी बीमारी को लेकर उनके सामने रोने लगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar DM Umesh Mishra Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. वायरल वीडियो में मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एक युवती नजर आ रही है. वायरल वीडियो में युवती रोते हुए नजर आ रही है और डीएम उसे मदद का आश्वासन देते हुए दिख रहे हैं. जिस किसी ने भी इस वायरल वीडियो को देखा उसकी आंखों में भी आंसू आ गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग IAS उमेश मिश्रा की तारीफ करते हुए हुए नजर आ रहे हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल, मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की दरिया दिली उस समय देखने को मिली जब जनसुनवाई के दौरान खुशी नामक युवती अपनी बीमारी को लेकर उनके सामने रो-रो कर गुहार लगाने लगी. उसके दर्द को सुनते ही डीएम साहब का दिल पसीज गया और उन्होंने तुरंत अपनी सरकारी गाड़ी से युवती को अस्पताल भेजा. इस दौरान डीएम ने खुशी को भरोसा दिलाते हुए कहा की 'जहां भी इलाज होगा, खर्च मैं करूंगा, तुम चिंता मत करो.'
यह भी पढ़ें...
खुशी बोली- 'डीएम साहब भगवान के रूप में आए'
दरअसल, फरियादी युवती खुशी ने बताया कि वह कई दिनों से आंखों की तकलीफ (मोतियाबिंद) से जूझ रही थी और उसके पिता आर्थिक तंगी के कारण उसका ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे. रिश्तेदारों ने भी उससे मुंह मोड़ लिया था. खुशी की पूरी बात सुनने के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा भावुक हो गए और उन्होंने तत्काल जिला चिकित्साधिकारी से फोन पर बातचीत करने के बाद खुशी को अपनी सरकारी गाड़ी से मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. इस मौके पर डीएम ने खुशी से कहा, 'इसके अलावा जहां जैसे जो ऑपरेशन होगा और कोई भी खर्च आएगा वह मैं स्वयं खर्च करूंगा.' जिलाधिकारी के इस आश्वासन के बाद खुशी ने कहा, 'डीएम साहब भगवान के रूप में आए, मेरी दुआ है वह हमेशा खुश रहें.'
कौन हैं डीएम उमेश मिश्रा?
आपको बता दें कि साल 2018 में उमेश मिश्रा को आईएएस के रूप में प्रोन्नति मिली. उमेश मिश्रा 2019 से लगातार जिलाधिकारी पद का दायित्व निभा रहे हैं. 15 मार्च 1972 को जन्मे उमेश मिश्रा मूल रूप से प्रयागराज जिले के रहने वाले हैं. मुजफ्फरनगर का डीएम बनने से पहले उमेश मिश्रा कुशीनगर, बिजनौर और अमरोहा के जिलाधिकारी रह चुके हैं. IAS उमेश मिश्रा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक और लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी की उपाधि हासिल की है.