मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर देख लड़खड़ाए आजम खान, अखिलेश-अब्दुल्ला ने संभाला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Azam Khan emotional tributes to Mulayam Singh Yadav: सोमवार को जब समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा तो हर कोई गमगीम हो गया. नेताजी के अंतिम दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई है. सैफई में इस वक्त एक ही नारा गूंज रहा है, नेताजी अमर रहें. वैसे तो मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा की तैयारियों में जुटा उनका पूरा अपने सब्र के बांध को रोककर रखे हुए लेकिन कभी-कभी आंसुओं पर काबू पाना इतना आसान नहीं होता. कभी डिंपल फफक पड़ रही हैं, तो कभी अखिलेश यादव रो पड़ रहे हैं. अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव तो लोगों को समझाते-समझाते फूट पड़े और दीवार का सहारा लेकर रोने लगे. कुछ यही भावुक दृश्य तब भी देखने को मिला जब सपा के वरिष्ठ नेता विधायक आजम खान नेताजी को अंतिम प्रणाम करने पहुंचे.

नेताजी के शरीर को देख आजम खान के कदम लड़खड़ा गए. भावुक आजम खान को अखिलेश यादव और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने सहारा दिया. आपको बता दें कि आजम खान उन चंद नेताओं में शुमार हैं, जिन्हों मुलायम सिंह यादव के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी. जीवन में आप जब किसी के साथ इतना लंबा वक्त बिता लेते हैं, तो अलविदा के क्षणों में ऐसे भावुक दृश्य ही दिखाई देते हैं.

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का सोमवार की सुबह 82 वर्ष की आयु में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते करीब 311 किलोमीटर लंबा सफर तय कर एंबुलेंस के जरिये पूर्व मुख्यमंत्री का शव उनके पैतृक गांव का सैफई लाया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा मोना समेत दूसरे दलों के दिग्गज नेताओं ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आज दोपहर 3 बजे होगा मुलायम का अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे मेला ग्राउड पर रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे किया जाएगा. नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बघेल सहित अन्य प्रमुख नेताओं के पहुंचने की संभावना है. चर्चाएं तो पीएम मोदी के भी आने की हैं, लेकिन अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT