लेटेस्ट न्यूज़

'अब हम जयंत समर्थित BJP को वोट नहीं देंगे', पंचायत में जाट किसानों का बड़ा फैसला

शरद मलिक

शामली के गांव एल्म में हुई पांच गांव के जाटों की पंचायत में जयंत चौधरी के खिलाफ बड़ा फैसला लिया गया. पंचायत में जाटों ने कहा कि अब हम जयंत समर्थित बीजेपी को वोट नहीं देंगे. 

ADVERTISEMENT

Shamli Jat farmer
Shamli Jat farmer
social share

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रालोद का एनडीए में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. अब बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. माना जा रहा है कि भाजपा और आरएलडी में डील लगभग फाइनल हो गई है और कभी भी गठबंधन की घोषणा हो सकती है. इस बीच शामली के गांव एल्म में हुई पांच गांव के जाटों की पंचायत में जयंत चौधरी के खिलाफ बड़ा फैसला लिया गया. पंचायत में जाटों ने कहा कि अब हम जयंत समर्थित बीजेपी को वोट नहीं देंगे.

यह भी पढ़ें...