वाराणसी में मशरूम की खेती से कैसे लाखों रुपये कमा रहीं वंध्या चौरसिया, सीख लीजिए पूरा तरीका
Mushroom Cultivation : मशरूम की खेती भारत में एक उभरता हुआ और लाभकारी व्यवसाय है, जिसके माध्यम से देश के किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Mushroom Cultivation
Mushroom Cultivation : मशरूम की खेती भारत में एक उभरता हुआ और लाभकारी व्यवसाय है, जिसके माध्यम से देश के किसान लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. मशरूम न केवल पोषण से भरपूर होते हैं, बल्कि इनकी बाजार में मांग भी काफी अधिक है. मशरूम की खेती से वाराणसी के वंद्या चौरसिया भी लाखों की कमाई कर रही है. आइए वंद्या चौरसिया से जनते हैं कि वो मशरुम की खेती कैसे की जाती है और इसमें किसान कैसे मुनाफा कमा सकते हैं.









