NEET की परीक्षा में सबसे ज्यादा UP के अभ्यर्थी हुए पास, देखें टॉपर ईशा कोठरी की मार्कशीट
NEET Topper Isha Kothari Marksheet: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) के नतीजे घोषित कर दिए. आपको बता दें कि इस बार 67 अभ्यर्थियों ने रैंक-1 हासिल की है.
ADVERTISEMENT

neet topper isha kothari
NEET Topper Isha Kothari Marksheet: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मंगलवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) के नतीजे घोषित कर दिए. आपको बता दें कि इस बार 67 अभ्यर्थियों ने रैंक-1 हासिल की है. नीट के नतीजे सामने आने के बाद गौर करने वाली बात यह है कि इस बार सबसे ज्यादा उत्तीर्ण उम्मीदवार यूपी और फिर उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान से हैं. बता दें कि 67 टॉपर्स में एक राजस्थान के उदयपुर की रहने वालीं ईशा कोठारी भी हैं.









