मुरादाबाद: उत्तम के साथ हुआ अजब खेल, पहले कहा UPSC में हुआ सेलेक्ट फिर बोला- मेरा नहीं हुआ

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 121वीं रैंक पाने का दावा करने वाले उत्तम का असल में चयन ही नहीं हुआ है. खुद उन्होंने बताया कि रोल नंबर की आखिरी संख्या में गलती होने के चलते रिजल्ट देखने में गड़बड़ी हो गई और उन्होंने खुद को परीक्षा में चयनित समझ लिया. उत्तम ने मीडिया को एक पत्र के माध्यम से बताया कि रोल नंबर की आखिरी संख्या की गलती से ये सब हुआ.

बता दें कि सोमवार को उत्तम के द्वारा ही सूचना दी गयी थी कि उनका यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सेलेक्शन हो गया है, मगर आज सुबह यानी 31 मई को मीडिया के माध्यम से ही उनको पता लगा कि सेलेक्शन उनका नहीं, बल्कि हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली एक लड़की उत्तम का हुआ है.

सोमवार को यूपीएससी की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा 2021का रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तम ने दावा किया था UPSC में उनकी 121वीं रैंक आई है. उत्तम ने मीडिया को बाकायदा इस बारे में बताया था.

जब मीडिया के माध्यम से हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली लड़की उत्तम ने अपने बारे में जानकारी दी, तो मुरादाबाद के उत्तम को सच्चाई का पता लगा. जिसके बाद मुरादाबाद के उत्तम ने क्षमा पत्र जारी कर गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फोन पर यही बात उत्तम के पिता ने बताई कि रोल नम्बर की गलती से ये सब हुआ. डायरी में जो रोल नंबर नोट किया गया था उसका आखिरी नंबर गलत था, उसी की वजह से ये गलती हुई है.

उत्तम और उनके परिवार वालो ने फिलहाल मीडिया से ऑन कैमरा बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

पिता संग बेचा दूध, पशुओं को खिलाया चारा फिर UPSC को किया क्रैक, कहानी UP के आलोक भाटी की

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT