मुरादाबाद: कसाई के हाथ में चाकू देखकर कुर्बानी से पहले स्कूटी को खदेड़ते हुए भागा भैंसा, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) जिले में बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए एक भैंसा ने जमकर उत्पात मचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad News) जिले में बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए एक भैंसा ने जमकर उत्पात मचाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए लाए गए भैंसा ने जैसे ही कसाई के हाथ में छुरा देखा वैसे ही उसने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. उत्पात मचाते हुए भैंसा ने कसाई पर हमला बोल दिया. इसके बाद भैंसा स्कूटी को खदेड़ते हुए अपने साथ ले गया. बता दें कि कसाई ने कुर्बानी से पहले भैंसा के गले में बंधी रस्सी को स्कूटी से बांध दी थी. मामला मुगलपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
ये वीडियो बीते शनिवार मुगलपुरा क्षेत्र के लाल स्कूल का है, जहां बकरीद के तीसरे और आखिरी दिन कुर्बानी से पहले कसाई के हाथ में छुरा देखकर भैंसा भड़क गया और उसने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया. कुर्बानी से पहले कसाई ने भैंसे को एक स्कूटी से बांध रखा था. जैसे ही भैंसे ने देखा कि उसकी जान खतरे में तो उसने उत्पाद मचाना शुरू कर दिया और जिस स्कूटी से वह बंधा था उसको अपने साथ खदेड़ते हुए भागने लगा.
लोगों ने भैंसा को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई उसे पकड़ नहीं पाया. थोड़ी देर बाद भैंसा गली से निकल कर बाहर सड़क पर आ गया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद भैंसे को काबू में लाया गया. चूंकि, भैंसा घायल हो गया था और कुर्बानी का समय भी निकल गया था, इसकी वजह से उसकी कुर्बानी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कुछ दिन पहले भी भैंसे का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले मुरादाबाद जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र में 28 जून का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक अन्य भैंसे को कुर्बानी के लिए लाया जा रहा था, लेकिन ट्रक से कूदकर उसने भी उत्पात मचा दिया था, जिसमे कई लोग चोटिल हुए थे. काफी दूर भागने के बाद उस भैंसे को भी पकड़ लिया गया था.
ADVERTISEMENT