UP में अभी खत्म नहीं हुआ है मॉनसून, 23-24 अगस्त को इन जिलों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश
UP Monsoon News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर एक बार सक्रिय हो गया है. सूबे में हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी…
ADVERTISEMENT

UP Monsoon News: उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर एक बार सक्रिय हो गया है. सूबे में हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, मगर उमस का दौरा अभी भी जारी है. वहीं, लखनऊ मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बुधवार और गुरुवार (23 और 24 अगस्त) को कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी जबकि कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बदल गरजने के बाद बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.
किन जिलों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बरेली, पीलीभीत और इसके आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, बहराइच, लखीमपुरी खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, शहजानपुर और इसके आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
इन जिलों में गिरेगी बिजली
वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि 23 से लेकर 24 अगस्त तक बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, बरेली रामपुर समेत अन्य जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है.
यह भी पढ़ें...
UP Heavy rain and lightning IBF DATED 22.08.2023 pic.twitter.com/hzbFVUNgCl
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) August 22, 2023
आकाशीय बिजली से ऐसे करें बचाव
- घर में रहें, खिड़खियां-दरवाजे बंद रखें और संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
- सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे न खड़े हों.
- कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवार का सहारा न लें.
- बिजली के उपकरणों को अनप्लग न करें.
- जहां पानी ज्यादा हो, वहां न जाएं.
- उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचानल नहीं करती हैं.
- सावधानी से वाहन चलाएं.