राष्ट्रपति से अर्जुन अवॉर्ड ले रहे थे मोहम्मद शमी और मां का था ऐसा रिएक्शन, सामने आया वीडियो
Uttar Pradesh News : क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अर्जुन अवॉर्ड से…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बता दें कि नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी मंगलवार सुबह राष्ट्रपति भवन में शुरू हुई. सबसे पहले द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिए गए, इसके बाद मोहम्मद शमी समेत 26 एथलीट्स को अर्जुन अवॉर्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया गया है. वहीं कार्यक्रम के दौरान शमी का मां भी वहां मौजूद रहीं.
दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। #MohammadShami #DroupadiMurmu #UttarPradesh pic.twitter.com/ixuivGygaH
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 9, 2024
यह भी पढ़ें...
शमी को मिला अर्जुन अवॉर्ड
बता दें कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मंगलवार को 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित किया. वहीं शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अर्जुन अवॉर्ड पाने की घोषणा को लेकर शमी ने कहा कि यह उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. अर्जुन अवॉर्ड विनर्स में 33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. जहां भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रहा. टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मैच नहीं खेलने के बावजूद शमी 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट टॉप विकेट टेकर रहे.

‘सपने जैसा है सब…’, शमी
वहीं मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने की घोषणा के बाद कहा था कि , ‘यह अवॉर्ड मेरे लिए सपने जैसा है, जिंदगी निकल जाती और लोग इस अवॉर्ड को नहीं जीत पाते हैं. मुझे खुशी है कि इस अवॉर्ड को पाने के लिए मुझे नॉमिनेट किया गया है. इस अवॉर्ड को पाना मेरे लिए सपने जैसा है, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी में कई लोगों को इस अवॉर्ड से सम्मानित होते हुए देखा है.’बता दें कि शमी इन दिनों अपनी इंजरी से उबर रहे हैं और इसके चलते वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं रहे थे.