पाक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई सिर्फ स्थगित, बात सिर्फ POK पर होगी…पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में बड़े ऐलान

यूपी तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के नाम संबोधन दिया. पीएम मोदी ने कहा, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके और आतंक को लेकर ही होगी. अभी ऑपरेशन सिर्फ स्थगित हुआ है.

ADVERTISEMENT

PM Modi, Operation Sindoor,India Pakistan tension,Virat Kohli,Virat Kohli retirement,DGMO Rajiv Ghai, Virat Kohli discussed in press briefing, Press conference DGMO, Virat kohli press conference discussed,Operation Sindoor
पीएम मोदी का राष्ट्र का नाम संबोधन
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के नाम संबोधन दिया. पीएम मोदी ने कहा, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंक को लेकर ही होगी. पीएम ने आगे कहा, भारत की तीनों सेनाएं, बीएसएफ, अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. ये न्यू नॉर्मल है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा. हम अपनी तरह से, अपनी शर्तों पर एक्शन लेंगे. पीएम ने साफ कर दिया कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा. पीएम ने कहा कि परमाणु की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. पीएम ने ये भी कहा कि भारत आतंकी की सरपरस्ती सरकार और आतंकी आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. 

भारत निर्णायक कदम उठाता रहेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक फैसले और कदम उठाते रहेंगे. हमने युद्ध के मैदान में हर बार पाक को धूल चटाई है. इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है. पीएम ने कहा कि ये युग युद्ध का नहीं है. मगर ये युद्ध आतंकवाद का भी नहीं है. पीएम ने कहा कि पाकिस्तान फौज और वहां की सरकार आतंकियों को खाद पानी देती हैं. ये एक दिन पाक को ही समाप्त कर देगा. पाक को अगर बचना है तो आतंकवाद को खत्म करना होगा. पीएम ने कहा कि इसके अलावा शांति का कोई चारा नहीं है. पीएम ने कहा, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक नहीं चल सकते. पानी और खून भी एक साथ नहीं चल सकते.

यह भी पढ़ें...

पाक से बात सिर्फ पीओके पर ही होगी- पीएम मोदी

पीएम ने कहा, हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी, आतंकवाद पर ही होगी. हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपनों को पूरा कर सके, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, 22 अप्रैल के दिन पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को हिला दिया था. छुट्टियां मना रहे निर्देश मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर मारा. ये देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश थी. मेरे लिए व्यक्तिगत तौर से ये पीड़ा काफी बड़ी थी. इसके बाद हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय सेनाओं को पूरी छूट दे दी. इस ऑपरेशन के लिए भारत की वीर सेना को, खुफियां एजेंसियों को, वैज्ञानिकों को, हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं. 

पाकिस्तान ने गुहार लगाई- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, जब पाक की तरफ से गुहार लगाई गई, पाक की तरफ से जब कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया. पीएम ने आगे कहा, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जबावी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी को मापेंगे कि वह क्या करता है.

पीएम मोदी ने कहा, जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, ड्रोन ने हमला बोला तो आतंकी संगठन की इमारतें और उनका हौसला भी डर गया. बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने ग्लोबल आतंकवाद की यूनिवर्सिटी रही हैं. दुनिया में जितने भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं, उनके तार इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं.

हमने पाक के सीने पर वार किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हमारी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया था. इसी बौखलाहट में उसने एक दुस्साहस किया. आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाए पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया. हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारे, मंदिरों, लोगों के घरों को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन, मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान पर ही उन्हें तबाह कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी. लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया.

पीएम मोदी ने कहा, भारत के ड्रोन, मिसाइलों ने सटीक हमला किया और पाकिस्तान के वायुसेना को नुकसान पहुंचाया. 3 दिनों के अंदर पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसको अंदाजा नहीं था. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा. वह दुनियाभर में गुहार लगा रहा था. बुरी तरह से पिटने के बाद उसने 10 मई के दिन हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया. तब तक हम आतंकवाद को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे. आतंकियों को मौत के घात उतार दिया गया था.

पीएम मोदी ने आगे कहा, आज हर आतंक की, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. पीएम ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है, ये देश की कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा. पीएम मोदी ने साफ कहा कि अगर भारत आतंकवाद को नहीं सहेगा और ऑपरेशन सिंदूर न्यू नॉर्मल हैं. इसी के साथ भारत अब परमाणु धमकी भी नहीं सहेगा. पीएम ने साफ कहा कि ये युद्ध का युग नहीं है तो ये आतंक का भी युद्ध नहीं है.

    follow whatsapp