करवा चौथ की शॉपिंग के बाद जीजा संग फरार हुई थी महिला, अब पति रखेगा पत्नी के लिए ये खौफनाक व्रत
मेरठ में एक पत्नी ने पहले अपने पति के साथ करवा चौथ की शॉपिंग की और उसके बाद 15 हजार रुपये का जेवर लेकर जीजा के साथ फरार हो गई थी.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में करवा चौथ पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था. यहां एक पत्नी ने पहले अपने पति के साथ करवा चौथ की शॉपिंग की और उसके बाद 15 हजार रुपये का जेवर लेकर जीजा के साथ फरार हो गई थी. अब पति अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए पुलिस से गुहार लगा रहा है. पति का कहना है कि वह अब अपनी पत्नी की मौत के लिए व्रत रखेगा. साथ ही युवक अपने बच्चों को वापस पाना चाहता है.
क्या है पूरा मामला?
मेरठ के जानी क्षेत्र के रहने वाले अशोक की शादी साल 2019 में गंगानगर के अमहेड़ा की रहने वाली प्रिया के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों खुश थे और उनका 18 महीने का एक बेटा भी है. मंगलवार को अशोक मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचा और उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके जीजा के साथ फरार हो गई. जिसका पता उसको तब पता चला जब वह अपने काम से घर लौटा और आसपास के लोगों ने उसको बताया.
अशोक मजदूरी का काम करता है और उसने बताया कि उसका जीजा राहुल घर आया और अपने साथ उसकी पत्नी को और बच्चों को भगा ले गया. अशोक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को करवा चौथ की शॉपिंग भी कराई थी. अशोक का कहना है कि घर में रखे 15000 हजार के जेवर भी पत्नी अपने साथ ले गई.
अशोक ने गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी प्रिया और उसके पुत्र को सकुशल बरामद किया जाए और आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी ने क्या कहा?
वहीं, इस मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि थाना जानी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसकी पत्नी को उसका बहनोई भागा कर ले गया है. प्रार्थना पत्र दिया गया है. पूरी मामले की जांच की जा रही है. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT