‘आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं…’ दूल्हे ने बोला फिल्मी डायलॉग, तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार
‘आशिक हूं मैं , कातिल भी हूं , सबके दिलों में शामिल भी हूं मैं… मैं लड़की की मांग भर कर मरते दम तक उसे…
ADVERTISEMENT

‘आशिक हूं मैं , कातिल भी हूं , सबके दिलों में शामिल भी हूं मैं… मैं लड़की की मांग भर कर मरते दम तक उसे यहां से लेकर जाऊंगा’ आप सोच रहे होंगे कि यह तो किसी फिल्म का डायलॉग है. जी हां, यह फिल्म का डायलॉग जरूर है, लेकिन यह डायलॉग शादी में आए हुए दूल्हे के द्वारा जयमाल स्टेज पर बोलना उसे भारी पड़ गया और दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया. उसके बाद मामला थाने पहुंच गया.









