3 बच्चों की मां शादीशुदा जाह्नवी ने फौजी प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए संभल में रची गजब की साजिश!
संभल एसिड अटैक का चौंकाने वाला खुलासा! 3 बच्चों की मां जाह्नवी ने फौजी पूर्व प्रेमी की शादी तुड़वाने के लिए रची सनसनीखेज साजिश. इंस्टाग्राम ID से फंसाया मोहरा, फिर करवाया हमला.
ADVERTISEMENT

Sambhal Acid Attack, Jahnavi Plot
असफल प्रेम को किसी न किसी क्राइम की घटना में बदलते हुए अक्सर आपने देखा होगा. उत्तर प्रदेश के संभल में भी बीते दिनों हुए एसिड अटैक के मामले का अब जब पूरा खुलासा हुआ है, तो ये प्रेम और इसके लिए रची गई साजिश के अद्भुत कांड के रूप में सामने आया है. आपको बता दें कि संभल में कुछ दिनों पहले स्कूल से पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका पर एसिड अटैक की घटना सामने आई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नीशू को मुठभेड़ मे गिरफ्तार करने के बाद अब संभल पुलिस ने एसिड अटैक के पीछे की जो असल पटकथा बताई है, वो आपको चौंका देगी.









