लेटेस्ट न्यूज़

3 बच्चों की मां शादीशुदा जाह्नवी ने फौजी प्रेमी की शादी रुकवाने के लिए संभल में रची गजब की साजिश!

अभिनव माथुर

संभल एसिड अटैक का चौंकाने वाला खुलासा! 3 बच्चों की मां जाह्नवी ने फौजी पूर्व प्रेमी की शादी तुड़वाने के लिए रची सनसनीखेज साजिश. इंस्टाग्राम ID से फंसाया मोहरा, फिर करवाया हमला.

ADVERTISEMENT

Sambhal Acid Attack, Jahnavi Plot
Sambhal Acid Attack, Jahnavi Plot
social share
google news

असफल प्रेम को किसी न किसी क्राइम की घटना में बदलते हुए अक्सर आपने देखा होगा. उत्तर प्रदेश के संभल में भी बीते दिनों हुए एसिड अटैक के मामले का अब जब पूरा खुलासा हुआ है, तो ये प्रेम और इसके लिए रची गई साजिश के अद्भुत कांड के रूप में सामने आया है. आपको बता दें कि संभल में कुछ दिनों पहले स्कूल से पढ़ाकर लौट रही शिक्षिका पर एसिड अटैक की घटना सामने आई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी नीशू को मुठभेड़ मे गिरफ्तार करने के बाद अब संभल पुलिस ने एसिड अटैक के पीछे की जो असल पटकथा बताई है, वो आपको चौंका देगी.

पुलिस के मुताबिक शिक्षिका के फौजी मंगेतर की पूर्व प्रेमिका जाह्नवी ने ही यह सनसनीखेज साजिश रची थी. पति और तीन बच्चों को छोड़कर फौजी से प्रेम विवाह करने वाली जाह्नवी बाद में उससे अलग हो गई. पर वह उसे भूल नहीं पाई और उसने बदला लेने की ठानकर साजिश रची. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम आईडी के जरिए अपना जाल बिछाया. इंस्टाग्राम पर जाह्नवी ने खुद को डॉ. अर्चना बनाकर निशु को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे अध्यापिका पर एसिड अटैक करा दिया. जाह्नवी का पूरा प्लान था कि उसके पूर्व प्रेमी की अध्यापिका शादी न हो पाये.

जाह्नवी की इस साजिश की पूरी कहानी विस्तार से जानिए

23 सितंबर को देहपा के बीएल पब्लिक स्कूल से पढ़ाकर वापस लौट घर लौट रही शिक्षिका पर हेलमेट लगाए स्कूटी सवार युवक ने एसिड अटैक किया युवती को संभल जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. आरोपी के फरार होने के बाद सीओ कुलदीप सिंह और थाना पुलिस की टीमों ने आसपास के इलाकों में और हाईवे किनारे लगे हुए सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. पुलिस की कई टीमें एसिड अटैक के आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई थीं.

ये भी पढ़ें: 2 महीने बाद होनी थी शादी उससे पहले ही संभल की टीचर के चेहरे पर फेंका गया एसिड... जिसने ये दरिंदगी की वो कौन?

मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया आरोपी नीशू

गुरुवार रात को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एसिड अटैक के आरोपी नीशू को अरेस्ट किया. अमरोहा के रहने वाले नीशू के दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगी थी. गुरुवार रात को ही संभल जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संभल जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की थी. जहा एसिड अटैक के आरोपी से पूछताछ के बाद एसिड अटैक की मुख्य साजिश में शामिल मोदीनगर की रहने वाली जाह्नवी का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने जाह्नवी को भी गिरफ्तार कर इस पूरी साजिश का पर्दाफाश किया है.

यह भी पढ़ें...

नीशू तो था सिर्फ एक मोहरा, मास्टरमाइंड थी जाह्नवी

टीचर पर एसिड फेंकने का आरोपी नीशू तो केवल एक मोहरा था. इसकी मास्टरमाइंड जाह्मवी ने पूरी साजिश रची. इसके लिए उसने पहले इंस्टाग्राम पर डॉ अर्चना नाम की एक आईडी बनाई. पुलिस के मुताबिक एसिड अटैक की पीड़िता टीचर के मंगेतर फौजी उपेन्द्र से लगभग दो साल पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जाह्नवी की मुलाकात हुई थी. पति और तीन बच्चे होने की बात छिपाकर जाह्नवी ने फौजी उपेंद्र को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी. कुछ समय बीतने के बाद जब फौजी उपेंद्र को जाह्नवी के पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की मां होने की बात पता चली, तो उसने जाह्नवी को छोड़ दिया.

इसके बाद जाह्नवी अपने पहले पति के साथ रहने लगी थी. जाह्नवी भले ही वापस लौटकर अपने पहले पति के साथ रहने लगी लेकिन उसने फौजी उपेंद्र को सबक सिखाकर बदला लेने की ठान ली थी. जाह्नवी लगातार अपने पूर्व प्रेमी उपेंद्र फौजी की जीवन की गतिविधि पर नजर रख रही थी. जाह्नवी को पता चला कि उपेंद्र की शादी संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली शिक्षिका के साथ होने जा रही है. इसके बाद उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डॉ अर्चना के नाम से फेक आईडी बनाई और फिर अमरोहा जिले के तिगरी के रहने वाले नीशू को अपने जाल में फंसाकर फ्रेंड बना लिया.

नीशू को शादी का वादा करके बदला लेने के लिए किया तैयार

नीशू इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर बात करते-करते उसके प्रेम में पड़ गया. फिर डॉ अर्चना बनी जाह्नवी ने नीशू को एक और झूठी कहानी सुनाई. उसने जाह्नवी नाम की युवती को अपनी बहन बताते हुए ऑफर दिया कि उसकी बहन जाह्नवी को उपेंद्र नाम के शख्स ने धोखा दिया है. अगर तुम उपेंद्र से बदला ले ले तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी. इसके बाद जाह्नवी ने नीशू को उपेंद्र की शादी रुकवाने के लिए एसिड अटैक करने का प्लान बताया. फिर निशु ने जाह्नवी के बताए हुए प्लान के मुताबिक 23 सितंबर को फौजी उपेंद्र की मंगेतर पर एसिड फेंक दिया.

नीशू को उम्मीद थी कि अब उसकी शादी डॉ अर्चना से हो जाएगी. जब नीशू पुलिस के हत्थे चढ़ा तो डॉ अर्चना बनकर साजिश रचने वाली युवती की हकीकत पता लगने के बाद हैरत में पड़ गया. इसके बाद पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया है.

यहां नीचे सुनिए एसपी केके बिश्नोई ने क्या-क्या कहानी बताई

    follow whatsapp