‘मनीष मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाकर मुझे मारना चाहता था’, PCS ज्योति के पति ने किए सनसनीखेज खुलासे
Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा…
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलोक का आरोप है कि महोबा में तैनात होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे का ज्योति से एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर चल रहा है. अब इस केस में मनीष बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं. इस मामले में जांच के बाद होमगार्ड विभाग ने मनीष दुबे के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश भी कर दी है. इसी बीच ज्योति के पति आलोक ने बड़ा खुलासा किया है. आलोक ने कहा है कि मनीष दुबे और ज्योति 24 घंटे में करीब 15 घंटे बात करते थे.
आलोक का दावा है कि हर रोज दोनों आपस में करीब 100 बार कॉल किया करते थे. आलोक का कहना है कि मनीष दुबे के सीयूजी नंबर की कॉल डिटेल अगर निकाली जाए, तो पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.
ज्योति-मनीष अश्लील चैटिंग करते थे: आलोक
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक ने कहा है कि मनीष दुबे के सीयूजी नंबर की वॉट्सऐप चैटिंग निकलवाने पर काफी बातें सामने आ जाएंगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘ये लोग मेरी हत्या की साजिश रचते थे और आपस में शादी करने की बात करते थे. इस दौरान दोनों एक दूसरे से अश्लील बातें भी किया करते थे.’ आलोक ने दावा करते हुए कहा कि उनके पास कुछ वॉट्सऐप चैटिंग के स्क्रीनशॉट और कॉल डिटेल उपलब्ध हैं.
‘यह सिलसिला पिछले 2 साल से चल रहा है’
आलोक मौर्य ने कहा, “जब मुझे मेरी पत्नी और मनीष दुबे के बीच अफेयर के बारे में पता चला तो मेरे होश उड़ गए. मैंने ज्योति का कॉल डिटेल और वॉट्सएप चेक किया. इसमें पता चला कि मनीष और ज्योति दिन-रात आपस में बात करते थे. दोनों वीडियो कॉल भी करते थे. यह सिलसिला पिछले 2 सालों से लगातार चल रहा था.”
‘मनीष दे चुका है कई लड़कियों को धोखा’
आलोक ने मनीष दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मनीष दुबे पहले भी कई लड़कियों को धोखा दे चुका है, जबकि वह शादीशुदा है. मनीष का अपनी पत्नी के साथ विवाद भी फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. आलोक के मुताबिक, ‘मनीष और ज्योति आपस में शादी करना चाहते थे. इसमें मैं इनके लिए बाधा बन रहा था तो ये लोग मेरी हत्या कर मुझे रास्ते से हटाना चाहते थे.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मनीष ने दी थी मुझे जान से मारने की धमकी
आलोक मौर्य के मुताबिक, ‘ज्योति मौर्य, मनीष दुबे और उनके भाई सचिन मुझे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. ये लोग कहते हैं कि हम बड़े पदों पर हैं. हमारे एक फोन पर तुम जेल चले जाओगे.’ आलोक ने मनीष दुबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मनीष ने पिछले महीने यानी 22 मार्च 2023 को एलनगंज प्रयागराज में मुझे जान से मारने की कोशिश की थी. मनीष मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाकर मुझे जान से मारना चाहता था.’
ADVERTISEMENT