लेटेस्ट न्यूज़

मादा भेड़िया के पकड़ाते ही नर भेड़िए ने मचाया आतंक, देर रात उसके हमले में सुमन और शिवानी घायल

Bahraich male wolf news: अब कथित तौर पर अकेला कहा जा रहा यह नर भेड़िया और विकराल रूप में सामने आया है. मादा भेड़िया के पकड़ाने की वजह से नाराज होकर इसने आज देर रात फिर दो मासूमों को अपना शिकार बनाने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENT

Bahraich wolf terror
Bahraich wolf terror
social share

Bahraich male wolf news: बहराइच के 50 गांवों में आदमखोर भेड़ियों के आतंक के मामले में एक बड़ी सफलता तब मिली जब एक मादा भेड़िया पकड़ी गई. मंगलवार सुबह पकड़ी गई इस मादा भेड़िया के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इस झुंड का आखिरी भेड़िया जल्द पकड़ा जाएगा. पर अब कथित तौर पर अकेला कहा जा रहा यह नर भेड़िया और विकराल रूप में सामने आया है. मादा भेड़िया के पकड़ाने की वजह से नाराज होकर इसने आज देर रात फिर दो मासूमों को अपना शिकार बनाने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें...