सिपाहियों पर भड़कीं मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी, आपत्तिजनक भाषा का किया प्रयोग, वीडियो वायरल
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी (Komal Mangalani) का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी (Komal Mangalani) का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी गाली देते हुए दिख रही हैं. ये वीडियो 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के एक प्रोग्राम का बताया जा रहा है. अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन जेल स्टाफ ने जेल लाईन में किया था, जिसमे बाबा साहब को लेकर गोष्ठी के बाद भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम में जेल स्टाफ के अलावा कैदी भी शामिल थे.
सिपाही की हूटिंग के बाद गर्म हुआ पारा!
जिला कारागार मैनपुरी के स्टाफ ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी को इस प्रोग्राम में मुख्य अथिति के रूप में बुलाया गया था. वहां मौजूद एक सिपाही ने हूटिंग चालू कर दी, जिसे देख जेल अधीक्षक गुस्से में आ गईं. गोष्ठी के बीच मे ही जेल अधीक्षक ने मंच से ही हूटिंग कर रहे सिपाही पर अपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. हालांकि जैसे ही जेल अधीक्षक को इस बात का एहसास हुआ कि उनका वीडियो बन रहा है वैसे ही उन्होंने अपनी भाषा को सयंमित कर लिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में डीजी जेल ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक, सहारनपुर अमिता दुबे जांच करेंगी.
वीडियो पर कोमल मंगलानी ने कही ये बात
बताया जा रहा है कि जेल के ही एक सिपाही ने वीडियो बनाया और बाद में उसे वायरल कर दिया. बता दें कि जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी 2017 बैच की महिला आईपीएस हैं और मैनपुरी जेल में उनकी पहली पोस्टिंग है. जब इस बारे में जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, ’14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती थी. मैं मंच से संबोधित कर रही थी तो कुछ लोगों ने कार्यक्रम में बाधाएं डालने की कोशिश की. मैंने उन्हें मंच से सचेत किया नहीं माने तो कुछ चीजें मैंने उन लोगों से कहीं. लेकिन जो वीडियो में वायरल हो रहा है ऐसा मैंने कुछ भी नहीं कहा था. वो सारे अपशब्द मेरे द्वारा नहीं कहे गए हैं. वीडियो टेम्पर्ड करके वायरल किया गया है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT