यूपी के महोबा में बीती रात एक मारुति वैन सड़क में आग का गोला बन गई. देखते ही देखते वैन जलकर खाक हो गई. गनीमत रही कि चालक वैन ने वैन से कूदकर अपनी जान बचा ली. सड़क में वैन में आग लग जाने से जाम भी लगा रहा तो वही फायर ब्रिगेड डेढ़ घंटे बाद पहुंची. डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति उत्पन्न रही जिसके बाद जाम खुल सका है. तेज रफ्तार मारुति वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई. वाहन चालक ने बताया कि उसने कूदकर अपनी जान बचाई. यहां पढ़ें ऐसी ही खबर