विनेश की जीत को महावीर फोगाट ने बताया बृजभूषण के मुंह पर तमाचा, CM योगी का आया ऐसा रिएक्शन
Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार, 6 अगस्त को इतिहास रच दिया. आपको बता दें कि विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
ADVERTISEMENT

विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है
Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार, 6 अगस्त को इतिहास रच दिया. आपको बता दें कि विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. उन्होंने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5/0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया. विनेश की इस जीत के बाद से लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. आपको बता दें कि विनेश के ताऊ और उनके गुरु महावीर फोगाट की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. महावीर फोगट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोला है.









